trekking_manali

मनाली के इन ट्रेक पर कीजिए ट्रेकिंग का शानदार अनुभव, हमेशा के लिए रहेगा यादगार

Trekking in Manali : आज के समय में घूमने फिरने का शौक हर किसी को है। ऐसे में हम समय मिलते ही घूमने की प्लानिंग में जुट जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग पहाड़ो में जाना पसंद करते हैं। पहाड़ो में मनाली एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां पर हर व्यक्ति एक बार जरूर जाना चाहता है।

अगर आप नेचर लवर होने के साथ साथ एडवेंचर्स करना भी पसंद करते हैं तो मनाली आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां आपको सिर्फ प्रकृति को करीब से देखने ही नहीं, बल्कि उसे महसूस करने का अवसर भी प्रदान करती है। यहां पर कई ट्रैकिंग ट्रेल्स है, जिनसे गुजरते हुए आप पहाड़ और बर्फ से ढकी चोटियों को देखते व महसूस करते हैं।

मनाली में अधिकतर लोग ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं। इसके अलावा आप यहां पर बाइकिंग ट्रिप, पैराग्लाइडिंग और जीप सफारी का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। आज हम आपको मनाली के कुछ शानदार ट्रेक्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप भी ट्रैकिंग कर सकते हैं

ब्यास कुंड ट्रेक

ब्यास कुंड मनाली का बेहद खूबसूरत ट्रेक है। यह ट्रेक सोलंग घाटी से शुरू होता है और गहरी अल्पाइन पर्वत श्रृंखलाओं को पार करते हुए अंत में ब्यास कुंड तक पहुंचता है। यहां पर ट्रैकिंग के दौरान ब्यास नदी के उद्गम स्थल तक पहुंचते हैं। यहां आने सबसे सही समय मई-अक्टूबर हैं। बर्फ से ढकी चोटियों और लटकते ग्लेशियरों से भरा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hippie in Hills™ (@hippie_in_hills)

जोगिनी वॉटरफॉल ट्रेक

जोगिनी वॉटरफॉल मनाली का सुन्दर ट्रेक है। यह ट्रेक वशिष्ठ टेम्पल से शुरू होता है, इसके साथ यह 3 किमी दूर झरने तक ले जाता है। यह जंगल के बीच आपको एक शांतिपूर्ण सैर करने का अनुभव प्रदान करता है।

इस दौरान आप ब्यास नदी और रोहतांग के खूबसूरत दृश्यो का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप मनाली में एक शॉर्ट ट्रेक पर जाना चाहते हैं तो यकीनन यह एक बेहद ही अच्छा ऑप्शन है।

पांडु रोपा ट्रेक

पांडु रोपा एक बेहद ही एक्साइटिंग और शानदार ट्रेक है। यह एक ओवरनाइटजो ट्रेक है। यह ट्रेक हॉलन के कैंप एक्सोटिका से शुरू होता है। इस ट्रेक पर आप देवदार के जंगल और अल्पाइन घास के मैदान से होते हुए पांडु रोपा की ओर बढ़ेंगे।

इस पूरे ट्रेक में आप सोलंग और कुल्लू घाटी के कई शानदार नज़ारों को देखने को मिलता हैं। पांडु रोपा पहुंच कर आप बोनफायर जला सकते हैं और आसपास की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप जब भी मनाली आए इस ट्रेक पर जाना नहीं भूले।