यह है देश का सबसे छोटा और खूबसूरत हिल स्टेशन! गाड़ी ले जाने पर भी रोक, घुड़सवारी कर लीजिए आनंद

Matheran Hill Station: वैसे तो भारत के अलग अलग राज्यों में अनेकों हिल स्टेशन मौजूद है लेकिन आज की बात होगी एक बेहद ही छोटे मगर उतने ही अधिक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में।
यह हिल स्टेशन भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित है, मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जगह पर आप मुंबई या पुणे से बड़े आसानी से पहुंच सकते है। शहर के प्रदूषण से मुक्त सयाद्री हिलस के बीच यह जगह देखने योग्य है।
View this post on Instagram
जी हाँ हम बात कर रहे है माथेरन की, अगर आपको एक शांतप्रिय जगह पसंद है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। खास बात यह है कि यहाँ गाड़ी लेकर जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में यहाँ आप घुड़सवारी या पैदल यात्रा कर सकते हैं।
माथेरान एक पहाड़ी शहर है जो महाराष्ट्र राज्य, भारत में स्थित है। यह मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है और पुने से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहाँ आप घुड़सवारी या पैदल यात्रा कर सकते हैं। यहाँ गाड़ी ले जाने पर रोक है।
View this post on Instagram
माथेरन हिल स्टेशन ग्राम्य और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। माथेरान का नाम ‘माथा’ (हेड) और ‘ईरान’ (जंगल) शब्दों से मिलकर बना है, क्योंकि यह जगह घने वनों से घिरी हुई है और पहाड़ों पर स्थित है।
माथेरान में घूमने की कई जगहें हैं जो प्राकृतिक सौंदर्य और शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेने का अवसर प्रदान करती हैं। यहाँ कुछ प्रमुख जगहें हैं जो आपके माथेरान के दौरे को यादगार बना सकती हैं।
View this post on Instagram
आप अपनी यात्रा के दौरान चार्लोट लेक पॉइंट, वर्णा झील, माथेरान मार्केट, माथेरान म्यूजियम, गर्मिंदी पॉइंट, पिशर्दी झील, प्रबलगढ़ किला अदि जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते है।
View this post on Instagram
अपनी यात्रा के दौरान आप यहाँ के फेमस टॉय ट्रैन की भी सवारी का लुफ्त उठा सकते है, नेरल माथेरान टॉय ट्रेन एक विरासत रेलवे है जो नेरल को माथेरान से 21 किलोमीटर की रेलवे लाइन से जोड़ती है। यह 1900 की शुरुआत में आदमजी पीरभॉय द्वारा निर्मित दो फीट की नैरो गेज रेलवे है जिसे मध्य रेलवे द्वारा चलाया जाता है।
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा है दिल्ली के करीब मौजूद यह मिनी लद्दाख, ख़ूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश!