छत्तीसगढ़ में इस जगह उल्टा बहता है पानी, हिलती है धरती आँखों देखि पर नहीं होगा आपको यकीन
Mainpath Chhattisgarh : भारत में बहुत सी अद्भुत जगह है जो कि लोगों के बीच में कोतुहल का विषय बनी रहती है।
आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।जहां पानी उल्टा बहता है।
जी हाँ हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ में स्थित छोटे से गाँव मैनपाट की जो दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ कुदरत के अनोखे करिशमें का नमूना है।
इस जगह को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है तो आइये जानते है मैनपाट के कुछ दर्शनीय स्थल के बारे में –
यहाँ पर हिलती है धरती
क्या आपने कही पर ज़मीन को हिलते हुए देखा है। जी हाँ आपको जानकर हैरानी होगी यहाँ पर जमीन पर उछलने पर ज़मीन हिलती है। इस जगह को जलजली पॉइंट कहा जाता है।
अपनी मैनपाट की यात्रा में जलजली पॉइंट देखना बिलकुल नहीं भूले। यहां पर आकर बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े बड़े लोग भी अपने आप को इस जगह पर उछल कूद करने से नहीं रोक पाते है।
यहाँ पर उल्टा बहता है पानी
इस जगह पर कुदरत का एक नहीं बल्कि कई करिश्मे है। आपको जानकर हैरानी होगी यहाँ पर पानी उल्टा बहता है। इस जगह पानी ऊँचाई की तरफ़ बहता है।
सड़क पर न्यूट्रल में खड़ी गाड़ी भी अपने आप पहाड़ी की ओर जाने लगती है। पानी के बहाव के उल्टा होने के कारण इस जगह का नाम उल्टपानी रखा हुआ है।
जलपरी झरना की कहानी
यहाँ पर मैनपाट का सबसे ख़ूबसूरत झरना है इस झरने को जलपरी नाम से जाना जाता है।
स्थानीय लोगो का कहना है की यहाँ पर जलपरी दिखाई देती थी, जिसके कारण इस झरने का नाम जलपरी पॉइंट पड़ा। यह झरना मैनपाट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है।
https://www.instagram.com/p/Cu40YZqouAY/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
टाइगर पॉइंट मैनपाट
टाइगर पॉइंट यहाँ का प्रमुख दर्शनीय स्थल है। यहाँ पर आपको उछलते कूदते बंदरो के साथ साथ सुन्दर बहता हुआ झरना दिखेगा।
यहाँ पर रहने वाले लोगो की माने तो उनका कहना है की यहाँ पर पहले बाघ रहते थे इसलिए इस जगह का नाम टाइगर पॉइंट पड़ा।
अगर आप आने वाले दिनो में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ पर घूमने जा सकते हो।
आप यहाँ पर घूमने किसी भी मौसम में जा सकते हो लेकिन मानसून और ठंड के मौसम में यहाँ की ख़ूबसूरती अपने चरम पर होती है।
मैनपाट छत्तीसगढ़ की राजधानी से ३६२ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह परिवार के साथ पिकनिक मनाने का एक अच्छा विकल्प है ।