Budget Family Trip : फैमिली के साथ करना चाहते हैं ट्रिप पर बजट है प्रॉब्लम, तो ऐसे बनाये प्लान

Budget Family Trip : हम सभी अपनी परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं और साथ ही में उनके साथ नयी नई झगो पर घूमना भी चाहते हैं।
ऐसे में फैमिली ट्रिप प्लॉन करना चाहते हैं, लेकिन पूरे परिवार के लिए ट्रिप प्लान करना आसान बात नहीं है।
क्योकि जितने लोग होते हैं घूमने फिरने का खर्चा भी उतना ही आता है। ऐसी में हमको बजट की चिंता सताने लगती है।
ऐसे में आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग को आगे तक नहीं ले जा पाते हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ ट्रिप का प्लान करते हैं तो आपको बस कुछ बातो को ध्यान में रखने के ज़रूरत है, जिससे आपको ट्रिप की प्लानिंग में बजट की समस्या बिलकुल भी नहीं आएगी।
आज हम आपको कुछ ऐसी छोटो छोटी बातो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है ये टिप्स जिनसे आप कर सकते हैं एक फॅमिली ट्रिप की प्लानिंग।
बजट की प्लानिंग
आप जब भी अपनी फैमिली ट्रिप प्लॉन करे तो सबसे पहले आप इसका बजट का निर्धारण करे। जब आप फैमिली ट्रिप के बजट बनाएं तो उसमें आने- जाने, घूमने-फिरने, होटल स्टे व खाने-पीने के खर्च आदि सभी को प्लॉन कर लें। जब आप हर चीज के लिए एक बजट बना लेते हैं तो आपको यह अंदाजा हो जाता है कि पूरी ट्रिप में आपका कितना खर्च होने वाला है।
पहले से ही करें होटल और टिकट बुकिंग
अफोर्डेबल फैमिली ट्रिप के लिए आपको अपने परिवार या बच्चो की छुट्टियों के हिसाब से पहले से ही बुकिंग कर लेनी चाहिए।
जब आप एडवांस में बुकिंग करते हैं तो इससे आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं, दूसरी ओर लास्ट मिनट प्लॉनिंग करने से आपको टिकट व होटल बुकिंग के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
डेस्टिनेशन
एक बजट फॅमिली ट्रिप के लिए आपको छुट्टियों के लिए एक ऐसी डेस्टिनेशन को चुनना चाहिए जहाँ आपको घूमने के लिए खूब सारे ऑप्शन तो मिले, लेकिन इसके साथ ही ये डेस्टिनेशन बजट फ्रेंडली भी हो।
अगर आप अपने डेस्टिनेशन को स्मार्टली चुनते हैं तो इससे आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं।
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड को करें कैश
बजट में फैमिली ट्रिप करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड का इस्तेमाल करें। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को रिवॉर्ड जीतने और उससे ट्रैवल शॉपिंग करने जैसे टिकट आदि में कुछ अतिरिक्त छूट प्रदान करते हैं।
अगर आप अक्सर अपनी फैमिली के साथ बाहर जाते हैं तो ऐसे में ट्रैवल क्रेडिट कार्ड को लेना आपके लिए यकीनन अच्छा रहेगा।