जानिए भारत की इस खूबसूरत गुफा के बारे में जहां अंदर जान पड़ सकता है भारी!

Guna Caves : भारत में बहुत सी खूबसूरत और रहस्मयी घूमने और देखने की जगह है, आज तक आप ऐसी बहुत सी जगहों पर घूमने के लिए गए भी होंगे। लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, आप उसके बारे में सुनकर ही रोमांच से भर जाएंगे।
हम आपको बताने जा रहे हैं गुना केव्स के बारे में जो कि तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कोडाइकनाल में स्थित है। खूबसूरत होने के साथ साथ यह गुफा इतनी खतरनाक कि लोग वहां जाने से तक कतराते हैं।
कहा जाता डेविल्स किचन
गुना गुफाएं कोडाइकनाल में एक प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है। यह गुफा 3 पिलर के कारण मशहूर है इस गुफा में प्रवेश करने के लिए दो चट्टानों को पकड़ कर खुद को तीसरी चट्टान से बने ऊर्ध्वाधर पथ में नीचे करना पड़ता है। इस गुफा में प्रवेश करने की कोशिश करते समय 13 लोगो कि मृत्यु है। इस जगह को डेविल्स किचन के नाम से भी जाना जाता है।
View this post on Instagram
यहां पर कमल हसन की एक फिल्म कि शूटिंग हुई थी। उस मूवी का नाम गुना था जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म रही जिसके बाद इस जगह को गुना नाम से जाना जाने लगा। इस फिल्म का निर्माण 1992 में हुआ था।