आज की सदी में लोग गगनचुंबी इमारतों में अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं। इस में हम आपको दुनिया भर की कुछ ऐसी अजीबोगरीब बस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो है तो बहुत अजीब लेकिन वहां के तौर तरीके और रहन सहन बहुत ही अलग है। लेकिन इनकी लोकप्रियता काफी मशहूर है इसीलिए यहां टूरिज्म का आना जाना लगा रहता है। बताते है आपको यहां की कुछ खास जगह के बारे में।
कूबरपेड़ी
जमीन के अंदर बसा हुआ यह गांव दक्षिणी आस्ट्रेलिया में स्थित कूबरपेड़ी नाम का एक गांव है। यह गांव द माइनिंग टाउन के नाम से चर्चित है। जहां पर चर्च, बार, आर्ट गैलरी, म्यूजियम, होटल, मॉल और कई आलीशान बंगले भी है। जमीन के नीचे का तापमान काफी कम होता है, इसीलिए यहां बहुत ठंड रहती है।
हुआकाचाईना
हुआकाचाईना नाम का एक छोटा सा कस्बा है जो कि पेरू में स्थित है। यह चारों तरफ से रेत के टीलों से घिरा हुआ है। रेगिस्तान के बीचोबीच होने के कारण भी यह हरे भरे पेड़ पौधों से भरा हुआ है। यहां पर रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी और दुकानें भी मौजूद है, यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।
हैंगिंग मोनेस्ट्री
चीन में स्थित 5 बहुत ही खतरनाक पहाड़, जिनमें से एक शांझी प्रांत का हैंगिंग माउंटिंग भी है। यहां की खास बात ये है कि यहां पहाड़ों के किनारों पर हवा में झूलते हुए मकान बने हुए है। जिसे हैंगिंग मोनेस्ट्री के नाम से जाना जाता है। यहां हैंगिंग माउंटेन के पास से गोल्डन नदी गुजरती है।