सावन में जरूर करें मध्यप्रदेश के झरनेश्वर महादेव के दर्शन, प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेगी

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए काफी खास होता है, इस महीने में शिव भक्त अपनी मुराद लिए अलग अलग मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। देश के अलग अलग हिस्सों में भोले को समर्पित तरह तरह के मंदिर है, चाहे हजारों फ़ीट की ऊंचाई पर बर्फीली पहाड़ी हो या दक्षिण भारत का समुद्री तट हो, हर जगह शिव विरजिते है।
ऐसा ही एक भोले का दरबार मध्य प्रदेश के नीमच जिले में स्थित है जहाँ श्रावणमास में लाखों श्रद्धालु और भक्त अपनी मनोकामना लिए पहुंचते है। यहाँ एक बेहद ही खूबसूरत झरना भी है जो टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है।
View this post on Instagram
मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव चौकड़ी जिसके समीप यह भव्य स्थान है जहाँ पर बहुत बड़ा झरना गिरता है और भगवान शिव का वास है। पर्यटन की दृष्टि से नीमच जिले का यह एकमात्र एसा स्थान है जहाँ पर सावन की दिनों में हज़ारों की संख्या में भक्तजन पहुंचते है।
View this post on Instagram
यहाँ गिरने वाले भरड़ादोह झरने को झरनेश्वर महादेव के नाम से भी पुकारा जाता है, भरड़ा दोह में नदी झरने के रूप में उपर से गिरती है जो नदी का पानी गिरता है तो यह झरने का रूप ले लेता है झरना और इसके आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है।
View this post on Instagram
ग्रामीणों के अनुसार बारिश व सावन महीने में झरने और इसके प्राकृतिक स्वरूप का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लाखो की संख्या में भक्त आते हैं । यह जलप्रपात नीमच जिले का सब से बड़ा झरना हे हो तेज बारिश में बहुत ही मनमोहक व सुंदर दिखाई देता है।
View this post on Instagram
हर साल यहाँ अगहन शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक रुद्राभिषेक महायज्ञ होता है, इस अवसर पर यहां मेला भी लगता है। इसमें आसपास के सैकड़ों गांवों से हजारों लोग बाबा झरनेश्वर के दर्शन करने आते हैं।