राजस्थान में इस जगह जंगल सफारी के साथ ले नेचुरल स्टे का आनंद

Hidden Places of Rajasthan

Hidden Places in Rajasthan : जब भी राजस्थान घूमने की बात आती है तो, हमारे दिमाग में सबसे पहले नाम आता है, जयपुर , जोधपुर , उदयपुर, जैसलमेर आदि शहरों का | लेकिन आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहें है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकरी है |

 

इस जगह का नाम है जवाई जो की राजस्थान के पाली जिले में स्थित है | इस जगह की ख़ूबसूरती तो देखते ही बनती है | आप यहां पर आकर शान्ति और सुकून के कुछ पल गुज़ार सकते हो, यहां का सुन्दर वातावरण आपके मन को बहुत ही शान्ति पहुंचाएगा | यहां पर आप बहुत सी एडवेंचर गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं | आइए आपको बताते हैं इस जगह के बारे में |

वाइल्डलाइफ के शौकीनों के लिए ख़ास जगह

अगर आप वाइल्डलाइफ के शौक़ीन है तो, यह जगह आपके लिए बहुत ही ख़ास है | यहां आपको आसानी से गाँव के आसपास तेंदुए देखने को मिल जाएंगे | यहां पर कोई फेंसिंग या कवर्ड नेशनल पार्क एरिया नही हैं, यहां घूमने हुए आप अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे। यहां तेंदुओं के रहने के लिए पहाड़ियां में बहुत सी प्राकृतिक गुफाएं भी है |

 

बर्ड वाचिंग

यहां पर आप बर्ड वाचिंग भी कर सकते हैं | अगर आप सर्दियों के मौसम में यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यहां पर पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं। इनमें नॉर्दर्न शॉवेलर, पाइड एवोसेट, टफ्टेड डक, केंटिश प्लोवर, ब्राह्मणी डक को देखना काफी रोमांचक है। इसके अलावा आपको यहां पर आपको मगरमच्छ भी देखने को भी मिल सकते हैं। जवाई नदी में बहुत सारे मगरमच्छ हैं |

नेचर स्टे में रुकने का ले आनंद

जवाई घूमने के दौरान आप नेचुरल स्टे का भी आनंद ले सकते हैं | यूँ तो आप किसी होटल या रिसोर्ट में रुक सकते है, लेकिन अगर आप जवाई बाँध के पास नेचुरल स्टे में रुकते हैं तो यह आपके लिए एक अलग अनुभव होगा |