आलीशान होटल में शादी करेंगे सिद्धार्थ और कियारा, देखें मशहूर सूर्यगढ़ पैलेस की खूबसूरत तस्वीरें

Sweta Patel

इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है, लोग अपने शहर से दूर किसी डेस्टिनेशन पर जाकर शादी करना चाहते है। ऐसे में इस लिस्ट में हमेशा से ही राजस्थान लोगों की पहली पसंद रही है।

जयपुर, उदयपुर से लेकर जैसलमेर अलग अलग जगहों पर लोग अपना वेडिंग प्लान करते है। इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर बड़े बड़े बिज़नेसमैन राजस्थान को चुनते है।

Suryagarh Jaisalmer, Jaisalmer – Updated 2023 Prices
image: booking.com

बॉलीवुड के जाने माने कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी भी डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान में कर रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर को चुना है। उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर का सबसे आलीशान पैलेस बुक किया है।

Gallery image of this property
image: booking.com

राजस्थान के सुनहरे रेतीले धोरों में बसे जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, यह होटल यादगार शादियों के लिए देशभर में फेमस हो चुका है. यहां की राजसी शानो-शौकत सेलेब्रिटी को खींच लाती है।

May be an image of 2 people, people standing, monument and outdoors
image: Suryagarh Jaisalmer (facebook)

सूर्यगढ़ पैलेस में तमाम सुविधाएँ मौजूद है जो इसे और भी बेहद आकर्षक बनाती है, सूर्यगढ़ पैलेस में 84 रूम हैं साथ ही स्विमिंग पूल और 92 बेडरूम हैं, 2 बड़े गार्डन हैं। यहां आर्टिफिशियल लेक भी है।

Gallery image of this property
image: booking.com

शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित यह होटल करीब 65 एकड़ के एरिया में बनी हुई है। इस किले को पीले पत्थरों से बनाया गया है।

Gallery image of this property
image: booking.com

होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आते हैं।

Gallery image of this property
image: booking.com

यह होटल काफी महंगा भी है, आम कमरे का रेंट 23 हजार रूपये है वहीं वीकेंड में इसका किराया 36 हजार रुपये हो जाता है। यहां का सबसे महंगा रूम 76 हजार रुपये है।

Share This Article
Leave a Comment