भारत के इन टूरिस्ट प्लेस को घूमना नहीं आसान! भारतीयों को भी लेनी पड़ती है परमिशन

India Travel : भारत में आप बहुत से राज्यों और शहरों में घूमे होंगे, इसके लिए आपको को तैयारी या किसी तरह की कोई स्पेशल परमिशन की जरुरत नहीं पड़ी होगी। लेकिन क्या आपको पता है भारत में ही कुछ ऐसी जगह हैं, जहाँ जाने के लिए सबसे पहले आपको स्पशेल परमिशन की जरुरत पडती है।
स्वदेशी जगहों पर घूमने का परमिट विदेशी नागरिकों को नहीं, बल्कि भारत के नागरिकों को भी लेना पड़ता है। इन जगहों पर जाने के लिए एक खास परमिट की जरूरत होती है, जिसे इनर लोन परमिशन कहते हैं। आइए जानते हैं भारत के उन शहरों के बारे में जहां प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों को अनुमति की जरूरत होती है।
अरुणाचल प्रदेश
उत्तर पूर्वी भारत में प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। अरुणाचल प्रदेश भूटान, म्यांमार और चीन की सीमाओं से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं यहां के कई शहरों में यात्रियों के घूमने पर रोक लगी हुई है।
अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए भारतीय नागरिकों को पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या किसी अन्य पहचान पत्र के साथ ही फोटो देनी होती है। अरुणाचल प्रदेश के इनर परमिट की फीस 100 रुपये है और यह 30 दिन तक वैध है।
लक्षद्वीप
भारत में स्थित लक्षद्वीप में जाने के लिए भी खास परमिट की जरूरत होती है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा । जिसके जरिए पांच महीने की वैधता का परमिट मिल सकता है।
परमिट के लिए कुछ दस्तावेजों को जमा करना होता है, इसमें आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज की फोटो चाहिए। साथ ही आवेदन के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये का खर्चा आता है।
View this post on Instagram
नागालैंड
नागालैंड में भी घूमने की बहुत सी खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। इन पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है जो कि दीमापुर, कोहिमा, कोलकाता, नई दिल्ली और शिलांग के डिप्टी कमिश्नर से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। 15 दिन के लिए अनुमति चाहिए तो 50 रुपये और 30 दिन के लिए 100 रुपये फीस जमा करानी होती है।
मिजोरम
मिजोरम काफी सुंदर राज्य है। यहां पर्यटकों को घूमने के लिए आंतरिक परमिट लेनी पड़ती है। हवाई अड्डे से इनर लाइन परमिट मिल सकता है। परमिट के लिए चार पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड की फोटो काॅपी लगती है।
साथ ही अस्थायी परमिट के लिए 120 रुपये और स्थायी परमिट के लिए 220 रुपये खर्च करने होते हैं।