भारतीय रेलवे की घुमक्क्ड़ो के लिए बड़ी सौगात, बस एक टिकट से 8 बार बदल सकेंगे ट्रेन

Indian Railway: हम अपनी यात्रा के दौरान यातायात के लिए बहुत से साधनो का प्रयोग करते हैं। जिसमे से सबसे ज्यादा जिस साधन का प्रयोग किया जाता है वो है ट्रेन।

भारत में लाखो करोड़ो लोग एक दिन में ट्रेन से सफर करते हैं। इसलिए भारतीय रेलवे आये दिन हमारी यात्रा को सुखद बनाने के लिए नए नए प्रयास करते रहता है।

हाल ही में भारतीय रेलवे सर्कुलर जर्नी टिकट की सुविधा लेकर आया है। इस टिकट के माध्यम से रेल की सुविधा उठा कर आप एक ही टिकट लेकर 8 बार अपनी ट्रेन बदल-बदलकर यात्रा कर सकते हैं।

इस टिकट को रेलवे सर्कुलर जर्नी टिकट के नाम से जाना जाता है। इस टिकट के इस्तेमाल से 8 अलग -अलग स्टेशनों अपनी ट्रेन पकड़ सकते है। जिससे यात्रियों को खासी सुविधा होगी।

कैसे करे बुकिंग

इस टिकट को बुक करवाने के लिए सबसे पहले आपको आवदेन पत्र भरना होता है। यह टिकट आप काउंटर से या ऑनलाइन नहीं खरीद सकते है। लेकिन आप यह टिकट किसी भी श्रेणी में बुक कर सकते है। इस टिकट के लिए आवदेन देने से पहले इस बात का ज़रूर ध्यान रहे की आपकी यात्रा जहां से शुरू हो रही है, वहीं खत्म भी होनी चाहिए।

ऐसे होगा फायदा

इससे यात्रियों को लम्बे सफर की यात्रा में बार- बार टिकट कटाने की जरुरत नहीं पड़ेग। आप अपने प्लान के अनुसार सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदकर आप बार-बार टिकट लेने के झंझट से बच सकते है। ऐसा करने से आपका समय के साथ साथ पैसे की बचत तो होती ही है साथ ही आप बार बार टिकट खरीदने की परेशानी से भी बच जाएंगे। वहीं सर्कुलर यात्रा टिकट पर टेलिस्कोपिक दरें लागू होती हैं, जिससे यह टिकट आम टिकट से कुछ सस्ती हो जाती है|

ध्यान देने वाली बात

इस टिकट को लेने के बाद ज़रूरी नहीं है की आपको हर स्टेशन से सीट मिल जाए। यह टिकट लेने के लिए आपको काफी मशक्क्त करनी होती है। आप जिस भी स्टेशन से अपना सफर शुरू कर रहे हैं वहां का स्टेशन मास्टर या कोई अन्य अधिकारी टिकट की बजाय एक पर्ची देता है। यह पर्ची दिखाकर आपको टिकट काउंटर से टिकट लेनी होगी