Honeymoon Destination: सर्दियों में कर रहे है हनीमून की प्लानिंग, ये रहे 5 बेहतरीन डेस्टिनेशन जो कपल को खूब पसंद आते है

Winter Honeymoon Destinations In India: अगर आप सर्दियों में हनीमून के लिए किसी परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश में है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है, आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ एक दो नहीं बल्कि 5 ऐसे डेस्टिनेशन शेयर करने जा रहे है जो कपल के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलर है।

1. गोवा

लिस्ट की शुरुआत करते है भारत के सबसे पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन गोवा से, गोवा भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और हनीमून के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है।

गोवा अपने समुद्री बीच, मॉडर्न कल्चर, पार्टी, नाईट लाइफ समेत कई अन्य चीजों को लेकर पूरी दुनिया में फेमस है। यहां समुद्र किनारे नवविवाहित जोड़ा अपने साथी का हाथ थामे रेत पर टहलने और समुद्र के पानी से खेलने समेत कई एक्टिविटी के जरिए भविष्य के लिए सपने देख सकते हैं।

यहाँ आप लेट नाइट पार्टी, क्रूज पर रोमांटिक डिनर डेट का आनंद भी ले सकते है। गोवा के सबसे पॉपुलर बीच में आप कैलेंगुट बीच, बागा बीच, वागाटोर बीच, और पालोलेम बीच घूमने जा सकते हैं।

2. धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू-मनाली हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में काफी ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन आप कुल्लू-मनाली नहीं बल्कि धर्मशाला जा सकते है।

धर्मशाला कुल्लू-मनाली से अच्छी, रोमांटिक और सस्ती जगह भी है। यहां आप अपने हमसफ़र के साथ जीवन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

धर्मशाला में घूमने की जगहें- धर्मशाला में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। भाग्सू फॉल्स, युद्ध स्मारक, नामग्याल मठ, मसरूर रॉक कट मंदिर और दलाई लामा मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं।

3. औली

अगर आप बर्फीली जगह अपने हनीमून को प्लान करना चाहते है तो औली एक अच्छा विकल्प हो सकता है, कुछ हटके और अनोखी जगहों में औली सबसे ऊपर आता है।

चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा आपको स्की जैसे एडवेंचर करने को मजबूर कर सकता है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची औली झील बेहद सुंदर लगती।

औली एक स्की डेस्टिनेशन भी है, आप यहां खूबसूरत बर्फ से ढके नजारों के बीच स्की भी कर सकते हैं।

4. गुलमर्ग

कश्मीर को धरती का स्वर्ग या जन्नत कहना गलत नहीं होगा। शादीशुदा कपल के लिए कश्मीर किसी जन्नत से कम नहीं है।

अगर आप कश्मीर की वादियों में अपना हनीमून बिताना चाहते है तो गुलमर्ग जा सकते हैं। वैसे तो सर्दियों में यहाँ काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते है लेकिन फिर भी यह जगह भारत के सबसे चुनिंदा जगहों में से एक है जहा आपको जरूर जाना चाहिए।

यहां कई एडवेंचर एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही बर्फीली पड़ाहियों की सैर, झीलों के बीच हाउस बोट का लुत्फ उठा सकते हैं।

5. केरल

credit: ekeralatourism.net

हनीमून के लिए केरल का भी चयन कर सकते हैं। केरल अपने समुद्री तटों, आइलैंड्स, घाट, हरे भरे पहाड़ों, चाय व कॉफी बागानों और वाइल्ड लाइफ के लिए प्रसिद्ध है।

यहां एराविकुलम और पेरियार जैसे राष्ट्रीय उद्यान हैं, साथ ही वायनाड जैसी खूबसूरत जगहों को घूमने का आनंद भी उठा सकते हैं।