अगर अभी तक नहीं देखा भारत का सबसे ऊंचा टिहरी बांध तो नहीं चूकें मौक़ा, बन चूका है फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Highest Dam Of India: भारत में बहुत से खूबसूरत बाँध बने हुए हैं | क्या आपको भारत के सबसे ऊँचे बाँध के बारे में पता है | आज हम आपको भारत के सबसे ऊँचे बाँध के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।
भारत के सबसे ऊँचा बांध उत्तराखंड में भागीरथी नदी, पर स्थित है, जो कि नाम टिहरी बाँध के नाम से जाना जाता है | यह बाँध भारत का सबसे ऊंचा वही दुनिया का 8 वां सबसे ऊँचा बाँध है | आज हम आपको इस बाँध के बारे में कुछ ख़ास बाते बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
टिहरी बाँध की खासियत
टिहरी बांध की ऊँचाई 261 मीटर तथा लम्बाई 575 मीटर है| इस बांध से जलविद्युत परियोजना के तहत सिंचाई और दैनिक खपत के लिए पानी की आपूर्ति कि जाती है |
यह बिजली उत्पादन में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस बांध से 1,000 मेगावाट बिजली पैदा होती है। इसके साथ- साथ टिहरी बांध पर्यटक स्थल के रूप में बहुत प्रसिद्ध है | यह हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों इस बाँध कि ख़ूबसूरती को देखने के लिए आते हैं |
बाँध खुलने का समय
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ टिहरी बाँध घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे यह बांध 24 घंटे खुला रहता है|
लेकिन यहां घूमने का सबसे सही समय सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक का समय का होता है।
बांध का प्रवेश शुल्क
वैसे टिहरी बाँध में कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है | आप यहां पर निशुल्क अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम सकते हैं | लेकिन आप टिहरी झील में रोमांचक गतिविधियों में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निश्चित शुल्क का भुगतान कर होगा।
मनोरंजक गतिविधियाँ
टिहरी झील में आपको कुछ कुछ रोमांच का अनुभव करने का भी मौका मिलेगा | टिहरी बांध की यात्रा में आप एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज से अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है।
जहाँ अक्सर पर्यटक जेट स्कीइंग, वाटर स्कीइंग, राफ्टिंग,वाटर ज़ोरबिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों को एन्जॉय करते हुए देखे जाते है।