अगर घूमना है राजस्थान का कश्मीर, तो ट्रेन की सवारी है एकमात्र साधन! मानसून में बढ़ जाती है खूबसूरती

Goram Ghat Rajasthan: अगर आप राजस्थान में किसी ऐसे जगह की यात्रा करना चाहते है जो हरे भरे पहाड़ी पर प्रकृति के बेहद करीब और रोमांच से भरपूर हो तो आपको गोरम घाट की यात्रा एक न एक बार जरूर करनी चाहिए।

राजस्थान में स्थित गोरम घाट टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है, इसकी खूबसूरती का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि इसे मेवाड़ का कश्मीर भी कहा जाता है।

जी हाँ, हम बात कर रहें हैं राजसमंद के गोरम घाट की। यह जगह उदयपुर से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो राजस्थान के राजसमन्द ज़िले में है।

अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित गोरम घाट राजस्थान की छुपी हुई खूबसूरती है, मानसून के दौरान यहाँ आना और भी मजेदार होता है। बारिश में आप यहाँ पहाड़ों से गिरते झरने और चारों ओर हरियाली महसूस कर पाएंगे।

गोरम घाट की खासियत यह है की यहां पहुंचने के लिए आप ट्रेन के अलावा किसी और साधन का उपयोग नहीं कर सकते। यह राजस्थान में एक मात्र हेरिटेज रेल लाइन है। यह ट्रेन अरावली पर्वत की पहाड़ियों के बीचो- बीच से खूबसूरत वादियों को दिखाते हुए गोरम घाट तक पहुँचती है।

यह घाट ऊँची पहाड़ियों और झरनों के बीच में स्थित होने के कारण, यहाँ की ख़ूबसूरती का कहना ही कुछ और है। आप जब भी यहाँ घूमने आएंगे तो यहाँ आसमान को छूते बादल, झरने से गिरता पानी चारों और फैली हरियाली आपका मन मोह लेगी ।

यहां जानें के लिए केवल तीन ट्रेन ही चलती हैं। सात डिब्बों वाली यह मवाली- मारवाड़ ट्रैन आपको गोरम घाट तक की रोमांचक यात्रा करवाती हैं। यह ट्रेन यात्रा के दौरान आपको रास्ते की ख़ूबसूरती दिखाते हुए आपकी मंजिल तक पहुँचती हैं।

और सच कहे तो असली मज़ा यहां के रास्तो का ही हैं। मानसून के दौरान यह ट्रैन गोरम घाट के खामली स्टेशन तक जाती हैं। मवाली एक्सप्रेस धीमी गति से चलते हुए आपको साइट सीइंग करवाती हैं, साथ ही जब यह ट्रेन ब्रिटिश काल में बने पुलों के ऊपर से गुजरती हैं तो रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं।

राजस्थान में सबसे अधिक ऊंचाई से गिरने वाला घरना भीलबेरी भी यहीं स्थित हैं,जो की बिलकुल दूध सागर झरने जैसा दिखाई पड़ता हैं, इसके अलावा यहां जोगमंडी वाटरफॉल भी हैं, जो की बेहद शानदार हैं।

यहाँ घूमने पर मानों ऐसा अनुभव होता हैं जैसे दार्जिलिंग घाटियों में घूम रहे हैं। यहां घूमने का सबसे सही समय अगस्त से लेकर सितम्बर तक का होता है।