Cliff Hanging Tent India: आज तक नहीं किया होगा ऐसा एडवेंचर, यहां पहाड़ पर लटक कर होती है कैंपिंग

Hanging Tent India : हम जब भी कही घूमने का प्लान करते है, तो हम सब सबसे पहले उस जगह के एडवेंचर प्लेसेस और एक्टिविटीज के बारे में देखते है। ऐसे में एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगो के लिए आज हम लेकर आए हैं, ऐसा एडवेंचर जिसको देखकर आप रोमांच से भर जाएंगे।

आपने अपने जीवन में बहुत से एडवेंचर किए होंगे, लेकिन अगर आप कैंपिंग करने के शौक़ीन हैं तो हम आज आपको बताने जा रहे है, ऐसी अनोखी कैंपिंग के बारे में जिसको देखकर आँखे खुली की खुली रह जाएँगी। जी हाँ आप हम बात कर रहें हैं हैंगिंग टेंट के बारे में जिसे पोर्टलेंडेज भी कहा जाता है।

जानिए हैंगिंग टेंट के बारे में

एडवेंचर प्रेमियो के लिए यह एकदम नया और रोमांचक अनुभव है। यह हैंगिंग टेंट सिस्टम ख़ास तौर पर पहाड़ पर चढ़ने वाले लोगों के लिए बनाया गया है।

क्लिफ हैंगिंग टेंट पहाड़ो पर घूमने वाले लोगो के ठहरने और आराम करने के लिए बनाए गए हैं। पोर्टलेडेज अब उन लोगों के लिए भी टूरिस्ट प्लेस बन गया है, जो एडवेंचर करने का शौक रखते हैं।

टेंट कैसे तैयार किया जाता है?

भारत में यह हैंगिंग टेंट महाराष्ट्र के सांधन घाटी में स्थित है। इस टेंट को सुरक्षा की दृष्टि से बनाया जाता है। इन टेंट में मजबूत एल्यूमीनियम फ्रेम दिया जाता है, जिससे यह सुरक्षित रहते हैं। टेंट को मजबूत रस्सियों से एक बड़ी चट्टान पर बांधा दिया जाता है, जो लगभग 600 किलो का वजन बहुत आराम से उठा सकती हैं।

आपको यहां कई एडवेंचर प्लानर मिल जाएंगे, जो सांधन वैली में क्लिफ हैंगिंग टेंट ऑर्गनाईज कराते हैं।इतना ही नहीं ये इवेंट प्लानर एडवेंचर कराने के साथ-साथ आपको रेलवे स्टेशन से ले जाना और छोड़ना, सुबह से रात तक का खाना, टेक्नीकल गियर, उपकरण और विशेषज्ञ गाइड की सुविधाएं प्रदान करते हैं।

कब और कैसे पहुंचे

यहां घूमने का सबसे सही समय नवंबर से फरवरी के बीच है। यहां आप आप टेंट में मजे लेने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं। आने से पहले एडवेंचर प्लानर से बात करके ही पूरी प्लानिंग करे।

सांधन घाटी पहुंचने के लिए आप रेल और हवाई दोनों तरीके अपना सकते हैं । यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मुंबई है। यह वैली मुंबई एयरपोर्ट से 200 किमी की दूरी पर है।