अगस्त की छुट्टी में फैमिली के साथ इन 5 जगहों पर बनाए घूमने का प्‍लान, मजेदार बीतेंगी छुट्टियां

Best Travel Destination In August: मानसून में घूमने का अपना अलग ही मजा है, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में यही वह मौसम होता है जब चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है। अगस्त का महीना मानसून को एन्जॉय करने के लिए परफेक्ट है।

ऐसे में अगर आप भी बारिश में नेचर को एन्‍जॉय करना चाहते हैं तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है, चलिए आपको बताते है कि अगस्‍त के महीने में आप कहां कहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

लोनावाला

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मौजूद लोनावाला पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, खासतौर से मानसून के महीने में यहाँ टूरिस्ट की काफी भीड़ होती है और इसी मौसम में यहाँ का नजारा देखने लायक होता है।

बारिश के दिनों में पहाड़ियों के ऊपर से जाते हुए बादल, हरी-भरी घाटियां बेहद ही खूबसूरत और लुभावने नजारे प्रस्तुत करते हैं। खूबसूरत दूध से ही सफेद वॉटरफॉल भी लोनावाना की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लोनावाला में आप लोनावाला झील, राजमाची पॉइंट, लोहागढ़ का किला और टाइगर पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कुर्ग

कर्नाटक का कुर्ग शहर बारिश के मौसम काफी खूबसूरत दिखता है, यहाँ की खूबसूरती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इसे भारत के स्कॉटलैंड के रूप में भी जाना जाता है।

मानसून के दिनों में यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखता है, यहां का एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु वाटर फॉल्स, होननामना केर झील, मदिकेरी किला जरूर घूमने जाएं।

मुन्नार

केरल में बना मुन्नार हिल स्टेशन दक्षिण भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है, यहाँ के वैली, चाय के दूर तक फैले बागान, बगीचे, झील आपके ट्रिप को खास बनाएंगे।

मुन्‍नार अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए सैलानियों में काफी प्रचलित है, यहां आप हाउसबोट का भी मजा ले सकते हैं। मुन्नार से कुछ ही दूरी पर स्थित एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान काफी अच्छा है। यहां जानवरों के साथ पेड़ पौधों की कई दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं।

माउंट आबू

अगस्त का महीना राजस्थान घूमने के लिए भी काफी सही है, आप यहाँ स्थित माउंट आबू भी घूमने जाने का प्लना बना सकते हैं। यहां का सनसेट, सनराइज काफी सैलानियों को काफी आकर्षित करता है।

वायनाड

अगर आप नेचर के करीब जाना चाहते है तो आपको केरल में स्थित वायनाड की यात्रा करना चाहिए, यहां आपको कई अद्भुत नजारे मिलेंगे।

यहां का नीलिमला व्‍यू प्‍वाइंट, चेम्ब्रा पीक आपको काफी रोमांचक कर सकता है. इसके अलावा आप यहां ट्री हाउस, वाथिरी, कुरुवा द्वीप, थिरुनेली मंदिर जैसी चर्चित जगहों को भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Udaipur Tourist Places : मानसून में इन जगहों पर चूके घूमना, तो बाद में पड़ेगा पछताना