दिवाली के मौके पर ग्वालियर को UNESCO ने दिया तोहफा, सिटी ऑफ़ म्यूजिक के खिताब से नवाजा

सिटी ऑफ़ म्यूजिक : जैसा की हम सब जानते हैं ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित शहर है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसी तरह कोड़िकोड भी केरल की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। कोड़िकोड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
हाल ही में ग्वालियर और कोझिकोड शहर को UNESCO ने एक शानदार तोहफा से नवाजा है। इस बेहतरीन तोहफा के बाद इन दोनों शहरों की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ गई। आज हम आपको यूनस्को के इस ख़ास तोहफे के बारे में बताने जा रहे हैं, आइये क्या है यह ख़ास तोहफा
ग्वालियर और कोझिकोड को मिला UNESCO का तोहफा
ग्वालियर की खूबसूरती के बारे हम सभी जानते हैं , यह मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां सबसे अधिक देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर भी है। इस शहर से बहुत साड़ी ऐतिहासिक कहानिया भी जुडी हुई है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर को संगीत के सम्राट यानी तानसेन की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। तानसेन का जन्म ग्वालियर में ही हुआ था। इस संगीत की नगरी को UNESCO द्वारा ‘City of Music’ से नवाजा गया है।
View this post on Instagram
वहीं अगर कोझिकोड शहर की बात करें तो इसकी भी खूबसूरती ग्वालियर शहर से कम नहीं है। UNESCO ने कोझिकोड को ‘City of Literature’ से नवाजा है। कहा जा रहा है कि कोझिकोड (कोड़िकोड) भारत का पहला ऐसा शहर है जिसे सिटी ऑफ लिटरेचर का खिताब दिया गया है।
जानिए ग्वालियर में घूमने की जगहों के बारे में
ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां एक से एक बेहतरीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए हर महीने लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में या न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ग्वालियर की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ग्वालियर फोर्ट
ग्वालियर फोर्ट में स्थित ग्वालियर फोर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ विश्व धरोहर भी है। यह ग्वालियर में घूमे जाने वाले सबसे प्रमुख स्थानों में एक है।
ग्वालियर की खूबसूरती दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करती है। ग्वालियर फोर्ट का निर्माण 8वीं शताब्दी में राजा मान सिंह द्वारा किया गया था। यह फोर्ट आज भी सैलानियों की पहली पसंद है।
View this post on Instagram
इसके अलावा आप यहां पर जय विलास विलास पैलेस एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। जय विलास पैलेस सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति और भव्यता को संरक्षित करने का प्रतीक माना जाता है।
ग्वालियर फोर्ट में ऐसी अन्य कई और भी जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। मान मंदिर पैलेस, गुजरी महल, बहू मंदिर, सिंधिया संग्रहालय, सूर्य मंदिर, ली का मंदिर और ग्वालियर का चिड़ियाघर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।