शहर के शोर से दूर यहाँ मिलेगा प्राकृतिक शांत माहौल, किसी स्वर्ग से कम नहीं है असम का हाफलोंग

जब भी असम में घूमने की बात आती है तो लोगों के दिमाग एक ही नाम आता है वह है गुवाहाटी, लेकिन असम में गुवाहाटी के अलावे भी कई ऐसी जगहें है जो टूरिस्ट के भीड़ भाड़ से दूर बेहद ही शांत और खूबसूरत वातावरण के बीच स्थित है।

इन्हीं जगहों में से एक नाम है हाफलोंग का जो कि गुवाहाटी से 310 किमी दूर स्थित है, यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, परिदृश्य और घाटियों के लिए जाना जाता है। अगर आप नेचर लवर है तो आपके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshujit Hojai (@deshujit)


अगर आप पहाड़ो के बीच थकान से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते है तो आपको बिना सोचे असम के हाफलोंग की रुख कर सकते है, यहाँ आकर आप पहाड़ो मेँ प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अपनी छुट्टी का आनंद उठा सकते है।

हाफलोंग एक छोटे गाँव के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन अब वह एक पर्वतीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो गया है। हाफलोंग पहाड़ी घने जंगलों, बागानों, झीलों और धारों से घिरी हुई है। यहां के वन्यजीवन में विभिन्न प्रकार के पक्षी, जंगली जानवर और पेड़-पौधों को देखा जा सकता है।

 

हाफलोंग पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में भी धारों के नीचे छिपे छोटे-छोटे गाँव हैं, जिनमें प्लेन ट्राइबल लोग निवास करते हैं। यहाँ पहुंच आप यहाँ के जीवन और करीब से जान सकते है और इनके साथ संस्कृति का आदान प्रदान कर सकते है।

हाफलोंग हिल, असम का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहाँ आपको खूबसूरत झीलों, नदियों, झरनों और हरे-भरे जंगलों से रूबरू होने का मौका मिलता है। यहाँ आप कैंपिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी का भी लुफ्त उठा सकते है।