Banyan Tree Farm: गांव के बीच इस रोमांचक ट्री फार्म में बिताएं कुछ यादगार पल

Banyan Tree Farm Bhopal: क्या आप शहर के शोर गुल से दूर एक ऐसी जगह जाना चाहते है जहां आप अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी से थोड़ा समय निकालकर अपने जीवन के कुछ सुकून के पलों का आनंद ले सके?
अगर हां तो मध्यप्रदेश के भोपाल में एक ऐसा ही फार्म हाउस है मौजूद है जो आपको बिलकुल इसी तरह का कुछ अनुभव दे सकता है। यह प्रसिद्ध फार्महाउस बनयान ट्री फार्म के नाम से जाना जाता है।
यह फार्म शहर से दूर गांव में स्थित है, यह भोपाल के बिसनखेड़ी के बिरला मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ आप वीकेंड्स पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं।
नेचर लवर्स के लिए है खास
गांव में जंगल के बीच में होने के कारण यह फार्म चारों तरफ से पेड़ पौधे से घिरा है, यहाँ पर रहने पर आपको वातावरण की ताजगी और शांति का अनुभव होता है | यह फार्म नेचर लवर्स के लिए बहुत ही शानदार जगह है| यहाँ समय बिताकर वे अपने आप को प्रकृति के नजदीक महसूस करते हैं।
हरियाली भरे हुए बगीचों से घिरे इस ट्री फार्म्स में एक स्विमिंग पूल है, जहाँ सनबेड पर आप सनबाथ भी ले सकते हैं, यहां रुकने के लिए आपको एसी रूम के साथ-साथ धुलाई, चिकित्सा सहायता, सुरक्षा और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी आसानी से मिल जाएंगी।
आसपास दर्शनीय स्थल
इस फार्म के आसपास में कई दर्शनीय स्थल मौजूद है, जैसे ट्राइबल म्यूजियम (3 किलोमीटर), लोअर झील (4 किलोमीटर) और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (6 किलोमीटर) भी हैं।
यह ट्री फार्म भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन (6 किलोमीटर) और राजा भोज हवाई अड्डा (13 किलोमीटर) से की दूरी पर स्थित है।
इन बातों पर दें ध्यान
बनयान ट्री फार्म पर पहुंचने से पहले ही आप अपने स्टे की प्री-बुकिंग करा ले, इससे आपको वहां जाकर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह फार्म गाँव के बीच में स्थित होने के कारण यहां पहुंचने के लिए रास्ते थोड़े छोटे हैं, ऐसे में आप हो सके तो बड़ी गाड़ियों के जगह छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल करे, इससे आप आसानी से ट्री फार्म तक पहुंच सकेंगे।