हमीरपुर में घूमने की जगह | Places to visit in Hamirpur

Shikha Sahu

उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी का संगम हुआ है। इन नदियों के संगम स्थल के किनारे बहुत सुंदर एक बीच भी देखने के लिए मिलता है। हमीरपुर जिले में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है।

हमीरपुर में घूमने की जगह | Places to visit in Hamirpur

संगमेश्वर मंदिर हमीरपुर (Sangameshwar Temple Hamirpur)

हमीरपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर संगमेश्वर मंदिर है, जो भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर है। हमीरपुर शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदिर नदी के तट के किनारे बना हुआ है। यह मंदिर बहुत सुंदर है तथा मंदिर में शंकर जी का प्राचीन शिवलिंग विराजमान है। यहां आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।

संगमेश्वर मंदिर हमीरपुर (Sangameshwar Temple Hamirpur)

दशावतार मंदिर खंडेह (Dashavatar Temple Khandeh Hamirpur)

हमीरपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर दशावतार मंदिर है, जो कि अब यह किले के रूप में परिवर्तित हो गया है। भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर बहुत ही सुंदर है। यह बहुत प्राचीन मंदिर है और मंदिर में दीवारों में नक्काशी भी अद्भुत है। यह मंदिर हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील के खंडेह गांव में स्थित हैं।

दशावतार मंदिर खंडेह (Dashavatar Temple Khandeh Hamirpur)

राम जानकी मंदिर(Ram Janaki Mandir Hamirpur)

हमीरपुर का एक सुंदर मंदिर राम जानकी का मंदिर है, जो कि हमीरपुर के खंडेह गांव में स्थित है। मंदिर की नक्काशी बहुत ही सुंदर है और यह एक प्राचीन और चंदेल कालीन मंदिर है। मंदिर में गणेश जो की भी एक आकर्षक मूर्ति विराजमान है। मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा पत्थर की बनाई गई है।

राम जानकी मंदिर(Ram Janaki Mandir Hamirpur)

काशीपुर शिव मंदिर (Kashipur Shiva Temple)

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास काशीपुर शिव मंदिर धसान नदी के किनारे स्थित एक सुंदर मंदिर है। काशीपुर गांव में बना हुआ यह मंदिर हरपालपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर है। मंदिर के किनारे धसान नदी का भी सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां आकर अपना बहुत अच्छा समय यहां पर बिता सकते हैं।

काशीपुर शिव मंदिर (Kashipur Shiva Temple)

स्वामी ब्रह्मानंद बांध हमीरपुर (Swami Brahmanand Dam Hamirpur)

हमीरपुर के राठ तहसील में स्थित स्वामी ब्रह्मानंद बांध बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, जो कि हमीरपुर का एक मुख्य स्थल है। विरमा नदी पर बना हुआ यह बांध जो कि जो बेतवा नदी की सहायक नदी भी है। यहां बरसात के समय घूमने जाना चाहिए क्योंकि यहां पर बरसात के समय का दृश्य बहुत ही अच्छा होता है। साथ ही इस जगह पर चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है।

पातालेश्वर मंदिर हमीरपुर (Pataleshwar Temple Hamirpur)

हमीरपुर शहर का धार्मिक स्थल पातालेश्वर मंदिर है जो कि भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर है। यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है। मंदिर के गर्भ गृह में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है। जिसे मराठा कल में स्थापित किया गया था। यमुना नदी के किनारे बना हुआ यह मंदिर देखने के बहुत सुंदर है। यहां से खूबसूरत यमुना नदी का दृश्य भी देखने के लिए मिलता है।

पातालेश्वर मंदिर हमीरपुर (Pataleshwar Temple Hamirpur)
Share This Article
Leave a Comment