अंबेडकर नगर में घूमने की जगह | Places to visit in Ambedkar Nagar

Shikha Sahu

उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में शामिल अंबेडकर नगर लखनऊ से लगभग 207 किलोमीटर की दूरी पर है। घाघरा नदी अंबेडकर नगर के टांडा तहसील में बहती हैं। इसके अलावा तमसा नदी अंबेडकरनगर के बीचो बीच बहती है। अंबेडकर नगर पहले अयोध्या का एक हिस्सा था। लेकिन इसे 1995 में अलग कर दिया गया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की याद पर इस जिले का नाम रखा गया।

अंबेडकर नगर में घूमने की जगह |Places to visit in Ambedkar Nagar

बाबा कमल पंडित जी का मंदिर (Baba Kamal Pandit Ji Temple Ambedkar Nagar)

अंबेडकरनगर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा कमल पंडित जी का मंदिर है, किछौछा में स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है। 700 साल पुराना यह मंदिर बाबा कमल पंडित जी को समर्पित है। जहां पर उनकी समाधि स्थल, जन्म स्थान और तप स्थान है।

बाबा कमल पंडित जी का मंदिर (Baba Kamal Pandit Ji Temple ambedkarnagar)

शिव बाबा धाम अंबेडकर नगर (Shiv baba dham ambedkar nagar)

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर अंबेडकर नगर का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो कि अंबेडकर नगर में अकबरपुर में स्थित है। यहां पर भगवान शिव की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह एक बहुत सुंदर मंदिर है। इसके अलावा इस मंदिर में शिवरात्रि में और सोमवार के दिन बहुत ज्यादा भीड़ लगती है। 

       शिव बाबा धाम अंबेडकर नगर (Shiv baba dham ambedkar nagar)

केवटाला मंदिर अंबेडकर नगर (Keotala temple ambedkar nagar)

अंबेडकर नगर का एक प्रसिद्ध मंदिर केवटाला मंदिर है जहां पर समाधि बाबा की समाधि और बाबा गोविंद की समाधि देखने के लिए मिलती है। घाघरा नदी के किनारे स्थित यह जगह मेंदी घाट में बनी हुई है। जहां पर आपको चारों ओर प्राकृतिक सुंदरता के नज़ारे देखने को मिलते हैं।

      केवटाला मंदिर अंबेडकर नगर (Keotala temple ambedkar nagar)

किछौछा दरगाह अंबेडकरनगर (Kichhauchha Dargah Ambedkarnagar)

झील के बीच में बनी हुई यह दरगाह अंबेडकरनगर में स्थित हैं। जहां पर लोग अपनी दुआ मांगने के लिए आते हैं। इस झील का पानी पवित्र बहुत पवित्र माना जाता हैं, इस घुल में यहां आने वाले हर कोई स्नान करता है। 

        किछौछा दरगाह अंबेडकरनगर (Kichhauchha Dargah Ambedkarnagar)

नर्वदेश्वर महादेव मंदिर (Narvadeshwar Mahadev Temple Ambedkarnagar)

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर अंबेडकर नगर में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाने वाला एक सुंदर और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर शिवाला घाट में स्थित है। मंदिर के पास ही एक छोटी सी नदी बहती है। मंदिर के गर्भ गृह में आपको शिवलिंग के दर्शन करने मिल जाते है।

       नर्वदेश्वर महादेव मंदिर (Narvadeshwar Mahadev Temple Ambedkarnagar)

Share This Article
Leave a Comment